बुधवार, 18 दिसंबर 2024

आयुष चौधरी की शानदार गेंदबाजी से वीनस क्रिकेट अकादमी 21वें शहीद राम प्रसाद बिस्मिल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुचा

 

                           मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । 21 वां शहीद राम प्रसाद बिस्मिल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज टी एन एम ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में वीनस क्रिकेट एकेडमी ने टी एन एम क्रिकेट एकेडमी को 45 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

टॉस टी एन एम क्रिकेट एकेडमी कप्तान के इंजिमाम ने जीता ओर वीनस क्रिकेट एकेडमी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

वीनस क्रिकेट एकेडमी के तुषार त्यागी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 बॉल पर 4 चौक्के और 4 छक्कों की मदद से 71 रन बनाये, कप्तान प्रिंस यादव ने 33 रनों का योगदान दिया, वीनस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाये। टी एन एम क्रिकेट एकेडमी के विश्वास राठौड़ ने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए, अंबुज यादव ने 2 खिलाडियों को आउट किया।बॉबी यादव,कार्तिक यादव, नमन अग्रवाल ने 1- 1 खिलाड़ी को आऊट किया। वीनस क्रिकेट एकेडमी के 165 रनो का पीछा करते हुए टी एन एम क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 120 रनों पर आउट हो गई और 45 रनों से मैच को हार गई।

टी एन एम क्रिकेट एकेडमी के कार्तिक यादव ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए जिसमें 5 चौक्के शामिल रहे, जयवर्धन सिंह ने 41 बॉल पर 28 रन बनाए। वीनस क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज आयुष चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए, इसमें उनकी एक हैट्रिक भी शामिल रही। प्रिंस यादव ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 और ओजस्वी त्यागी ने 5 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। आयुष चौधरी को उनके शानदार प्रदर्शन 4 ओवर 22 रन 4 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच में अंपायरिंग सत्येंद्र कुमार और विनय पंडित ने की स्कोरिंग की जिम्मेदारी आयुष शर्मा ने निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें