मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम मे कक्षा-2 के छात्रों ने “शिव-पार्वती: प्रेम और शक्ति का रूप” विषय पर मनमोहक प्रदर्शन किया




                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । 21 दिसंबर 2024 को जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम के सभागार में कक्षा-2 के छात्रों ने अपनी वार्षिक कक्षा प्रस्तुति के अंतर्गत “शिव-पार्वती: प्रेम और शक्ति का रूप” विषय पर मनमोहक प्रदर्शन किया। यह प्रस्तुति नृत्य, नाटक और लाइव संगीत के सुंदर समन्वय से सजी हुई थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन  जे. के. गौड़, डायरेक्टर  वरुण गौड़ और प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ द्वारा दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं ने भगवान शिव और देवी पार्वती की पौराणिक गाथाओं के महत्वपूर्ण प्रसंगों को सुंदर ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया। प्रमुख झलकियों में योग के साथ लाइव संगीत, शिव और सती का विवाह, शिव तांडव, सती का अग्नि में समर्पण, पार्वती का जन्म, शिव-पार्वती विवाह और नंदी द्वारा ब्रह्मांड का भ्रमण शामिल था।बच्चों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और शिव-पार्वती की गाथाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ ने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों व अध्यापकगणों की सराहना की। उन्होंने कहा, “ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से भी जोड़ते हैं। विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का आयोजन करता रहेगा।”           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें