शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

17वां श्री विराट श्याम महाकुंभ का आयोजन 29 दिसंबर को कविनगर मे--सुशील गुप्ता, सौरभ जायसवाल



                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद।  श्याम परिवार मस्त मंडल द्वारा 17वां श्री विराट श्याम महाकुंभ का आयोजन 29 दिसंबर को किया जाएगा। यह जानकारी एक प्रेस वार्ता संस्था के पदाधिकारी सौरभ जायसवाल ने दी।उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी श्याम प्रेमी एवं शहर वासियों को सूचना देते हुए वह बहुत ही हर्ष हो रहा है कि विगत वर्षों से होते आ रहे श्याम परिवार संकीर्तन की श्रृंखला को बढ़ाते हुए श्याम परिवार मस्त मंडल द्वारा इस वर्ष भी 17 व श्री श्याम महाकुंभ का आयोजन बड़े ही धूमधाम से 29 दिसंबर दिन रविवार को कवि नगर रामलीला मैदान में सुबह 12:30 बजे से प्रारंभ होने जा रहा है इस श्याम बाबा के महोत्सव में भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए दूर-दूर से भजन गायक आ रहे हैं जिसमें की संजय मित्तल कोलकाता शुभम रूपम कोलकाता उमा लहरी जयपुर बंटू भैया दिल्ली नितिन मित्तल हापुड़ श्रीकांत जी कोलकाता से पधार रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी कलाकार अपनी वाणी से श्याम बाबा को अपने भजनों के माध्यम से रिझाएंगे संस्था के संस्थापक सुशील गुप्ता ने बताया कि बाबा श्याम का बहुत ही सुंदर सिंगार जिसमें भगवान श्री कृष्ण द्वारा समुद्र से द्वारकाधीश को निकलते हुए दर्शाया जाएगा को कोलकाता के 40 कलाकारों द्वारा पिछले 15 दिनों से भवन का निर्माण किया जा रहा है बाबा श्याम का विदेशी फूलों के माध्यम से श्रृंगार किया जाएगा बाबा का सुंदर दरबार हमारे इस महाकुंभ की विशेष आकर्षण होगा संस्था के संस्थापक सदस्य शरद जैन ने बताया की सभी श्याम प्रेमी 29 दिसंबर दिन रविवार को बाबा का दर्शन करने रामलीला मैदान कवि नगर आए उन्होंने आगे यह भी बताया कि बाबा को छप्पन भोग के प्रसाद लगाया जाएगा और सभी शाम प्रेमियों के लिए भंडारा प्रसादम की व्यवस्था संस्था के द्वारा की गई है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल संजीव शर्मा समर कूल आदि नारायण गुप्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे प्रेस वार्ता में दीप गुप्ता, अजय गुप्ता, मनोज गुप्ता ,विकास पोद्दार ,पुनीत गुप्ता, पराग पोद्दार, गौरव जैन ,अनुराग गोयल, सचिन मित्तल ,विनोद सिंघल कपिल गुप्ता ,विजय वाधवा ,सचिन गोयल ,सर्वेश सिंघल ,अंकित गोयल , अरविंद बिंदल आदि प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें