मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई चौधरी चरण सिंह जी की 122वीं जयंती






मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय मेरठ रोड तिराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 122वीं जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जिला व महानगर संगठन के द्वारा सबसे पहले संगठन के लोगों के द्वारा हवन करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को उपरांत ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत हुई कुछ किसान भाइयों ने राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने बहुत उत्साह के साथ स्वर्गीय चरण सिंह जी को समर्पित करते हुए अपना ब्लड डोनेट किया जिसमें अमित त्यागी सरना,जयदीप सिंह,अवधेश शर्मा,अभिलाष राणा,जीवन छाबड़ा आदि शामिल रहे।

सबसे आखिर में भंडारे का विशेष आयोजन किया गया जिसमें सभी आसपास के लोगों ने गरीब मजदूर किसान सभी कार्यकर्ताओं ने नेताओं ने एक साथ बैठकर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया 

इस पूरे आयोजन में विशेष तौर से जिला अध्यक्ष अमित त्यागी जी महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी जी के अलावा पार्टी के जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे जिनमें निम्न है👇

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी तेजपाल सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,मनवीर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (माइनॉरिटी,)सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू, प्रवक्ता अजय वीर सिंह, प्रदेश महासचिव रविन्द्र चौहान, प्रदेश सचिव ओ डी त्यागी,योगिंदर चो,उम्मेद भाम्ब्रिक,विजयपाल शर्मा,अमित आर के,सुनील चो,नीरज नवीपुर,रामभरोसे लाल मोर्या,सतेंद्र तोमर,ललित सैन,जीवन छाबड़ा,तरुण कुमार,शेर सिंह मोर्या,अरुण दहिया,योगेश फफराना,जयदीप सिंह,रवि वाल्मीकि,प्रदीप त्यागी,अजीत खंजरपुर,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें