मंगलवार, 26 नवंबर 2024

एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी संविधान दिवस पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर सुंदर दीप कॉलेज आफ लॉ के तत्वाधान में एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संविधान की महत्ता को समझाना और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की कड़ी मेहनत और समर्पण को सलाम करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो डॉ प्रसन्नजीत कुमार डॉ उर्मिला जाटव प्राचार्य सुंदरदीप कॉलेज आफ लॉ एवम डॉक्टर अवधेश प्रताप सिंह प्राचार्य सुंदरदीप कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन एंड इनफार्मेशन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) प्रसन्नजीत कुमार ने छात्रों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संविधान की भूमिका और इसकी सामाजिक-आर्थिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "हमारे संविधान ने देश को एकजुट करने का कार्य किया है और यह हमें अधिकारों और कर्तव्यों के बीच संतुलन बनाए रखने का मार्गदर्शन करता है।"

कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकगण द्वारा संविधान के प्रासंगिक अनुच्छेदों पर चर्चा की गई, और संविधान की उद्देशिका को पढ़ने का आयोजन भी हुआ। छात्रों ने भारतीय लोकतंत्र, अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर अतिथि व्याख्यान कॉलेज की ओर से आमंत्रित अतिथि प्रो. (डॉ.) सीमा शर्मा (एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद) ने संबोधित किया, इस अवसर पर विभाग की सहायक-प्रोफेसर सीमा चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं संस्थान के समस्त प्रवक्तागण  मो. इमरान, श्री आकाश सैनी, सुश्री वर्तिका, सागर सक्सेना एवं समस्त स्टाफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय में इस दिन को एक शैक्षिक अवसर के रूप में मनाते हुए, इसने विद्यार्थियों को संविधान से जुड़े ऐतिहासिक पहलुओं को समझने का एक प्लेटफार्म प्रदान किया। इस कार्यक्रम का समापन एक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी ने भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें