नरेंद्र कश्यप ने संजीव शर्मा को विधायक बनने पर दी बधाई , सर्टिफिकेट लेने साथ पहुंचे थे
गाजियाबाद : विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल करते हुए गाजियाबाद सीट पर फिर कमल खिलाने का काम किया है। संजीव शर्मा की जीत होने पर सर्टिफिकेट दिलवाने के लिए खुद उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी पहुंचे थे। उन्होंने संजीव शर्मा को शहर विधायक बनने पर बधाई दी और भारतीय जनता पार्टी को जीत के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए इसे संजीव शर्मा की बेहतर नेटवर्क , स्वभाव और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की तारीफ की। बता दें कि इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने संजीव शर्मा के चुनाव के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चलाने के साथ ही मुख्यमंत्री के रोड शो से लेकर अनेक कार्यक्रमों में संजीव शर्मा का समर्थन किया था।
नरेंद्र कश्यप ने कहा विपक्ष पहले ही हार मान चुका था
गाजियाबाद शहर सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होने पर संजीव शर्मा ने भाजपा का कमल खिलाया है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि विधानसभा उपचुनाव के लिए विपक्ष पहले ही हार मान के बैठा हुआ था। विपक्ष के पास ठीक कैंडिडेट नहीं थे, तो वही जिस तरीके से सपा वाले बसपा का उम्मीदवार और बसपा वाले सपा के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे थे। उससे साफ है की जीत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा की ही हर हाल में होगी।
लाइन पार की जनता को मिलेगा फायदा
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शहर विधायक संजीव शर्मा की जीत के लिए सभी को बधाई दी और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अब लाइन पार के क्षेत्र का विकास होगा। यहां पहले से ज्यादा विकास कार्य होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि संजीव शर्मा जिस प्रकार से पार्टी से लेकर पदाधिकारी के बीच पहचान रखते हैं उसका फायदा इलाके के लोगों को भी मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने संजीव शर्मा को बधाई दी और कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें