गाजियाबाद । विधानसभा 56 में हो रहे उपचुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "जुड़ेंगे तो जीतेंगे" वाला मन्त्र इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सिंह राज जाटव को जीत दिलाने का यह मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया। इसका असर अगले ही दिन उस वक्त दिखाई देने लगा । जब इंडिया गठबंधन का छोटे से छोटा और बड़ा नेता भी सिंह राज जाटव के पक्ष में वोट मांगने के लिए विजयनगर थाने से लेकर उत्सव भवन तक और सेक्टर 9 के सी और डी ब्लॉक की सड़क और गलियों में दिखाई दिया। सभी कार्यकर्ताओं ने सिंहराज जाटव के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार किया। इतना ही नहीं महिला विंग की कार्यकर्ता भी घर घर जाकर प्रचार करती हुई नजर आई।
इंडिया गठबंधन किसी भी हाल में उपचुनाव को जीतना चाहता है। इसलिए सभी कार्यकर्ता मतदाताओं के मन को टटोलते हुए सिंहराज जाटव के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बताया जा रहा है कि जहां भी प्रचार के लिए लोग पहुंच रहे हैं । उन्हें लोगों भरपूर समर्थन मिल रहा है।
इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी सपा के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष फजल हुसैन पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा और मुख्य रूप से विजयनगर कांग्रेस के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पूर्व पार्षद वीर सिंह जाटव ने इस अभियान को गति देने में सहयोग किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें