शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन हुआ

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद में दिनांक 22.11.2024 को "एडवांसमेंट इन इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग" (ए. ई. सी. ई.) पर चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन एवं कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।  संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ एस के सिंह (वाईस चांसलर, आर टी यू कोटा ) एवं गेस्ट ऑफ़ हॉनर प्रो आशीष कुमार सिंह (एम् एन एन आई टी, अलाहाबाद) एवं डॉ एस इंदु (एक्स वाईस चांसलर, डी टी यू डेल्ही)  ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो एस के सिंह ने वायु एवं जल प्रदुषण के स्तर को सुधारने पर टेक्नोलॉजी के प्रयोग से अवगत कराया। जैसा कि हम सब जानते है की वायु प्रदुषण एन सी आर की ही नहीं बल्कि विश्व की एक प्रमुख समस्या है, उन्होंने वायु गुणवत्ता सुधारने पर विशेष रूप से जोर दिया। संगोष्ठी के संयोजक डॉ आर के यादव एवं डॉ अमित सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं ए. ई. सी. ई. 2024 के बारे में जानकारी दी। 

कार्यक्रम के आज के मुख्य वक्ता डॉ पाओ एन ह्यूइंग (वाईस डायरेक्टर, एन सी सी यू, ताइवान) ने आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की मदद से पॉल्युशन मॉनिटरिंग एवं ट्र्रैफिक नयमों को तोड़ने का पता लगाने पर व्याख्यान दिया। । कार्यक्रम में मिस शियु छन शु (नेशनल चुंग चेंग यूनिवर्सिटी, चिअई, ताइवान), डॉ अफ़ज़ल सिकंदर (एन आई टी, जालंधर), डॉ महेश कोल्हेकर (आई आई टी, पटना) ने भी अपने विचार रखे। संगोष्ठी में चयनित शोध पत्रों को पढ़ा गया और उनका प्रकाशन संगोष्ठी के बाद आई. ई. ई. ई. एक्सप्लोर में किया जाएगा। संस्थान के ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान ने शोधार्थियों को वर्तमान समय की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर की नई तकनीकियों और भविष्य की चुनौतियों के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल ने सभी को कार्यक्रम सफल होने की बधाई दी। कार्यक्रम में डीन ई आई आई डॉ पुनीत चंद्र श्रीवास्तव, डीन एक्रीडिटेशन डॉ रामेन्द्र सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर  एच जी गर्ग,  डॉ विपुल गोयल (हेड एच आर) भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें