शनिवार, 23 नवंबर 2024

चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल ने अपना 39वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम तथा हर्षोउल्लास के साथ मनाया


मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद ।चिल्ड्रन्स एकेडमी ने दिनांक 23 नवंबर शनिवार  को विजय नगर स्थित स्कूल में अपना 39वाँ वार्षिकोत्सव क  बड़े धूमधाम तथा हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर ACHYUTA - “ The Infallible One ”  नामक कार्यक्रम जो की भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित था उसे नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुति की।कार्यक्रम में आई0आर0 एस0 श्रीमती स्मिता सिंह , अतिरिक्त आयुक्त , आयकर विभाग , नई दिल्ली मुख्य अतिथि के रुप में तथा कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रुप में डॉ0 दिनेश यादव , डिप्टी कमान्डेन्ट, पी0ए0सी0 , 41वीं बटालियन उपस्थित हुए।

अन्य सम्मानित अतिथियों में, अजय जैन ,डॉयरेक्टर , एस0एस0डी0 जैन स्कूल , सांसद प्रतिनिधि गुलशन भाम्बारी , शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के  राकेश त्यागी, इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम में विधालय के डायरेक्टर  पी0एस0 राणा , एकेडमिक डायरेक्टर हर्ष राणा , प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश राणा इत्यादि उपस्थित थे । प्रतिवर्ष की भाँति सहजवीर फाउण्डेशन की ओर से विद्यालय के 20 होनहार बच्चों को उनके गत् वर्ष में सी0बी0एस0ई0 परिक्षाओं में उनके द्वारा अर्जित असाधारण प्रदर्शन हेतु छात्रवृत्ति के रुप में 51,000/- , 31,000/- एवं 21,000/- की धनराशि का वितरण सहजवीर फाउण्डेशन की अध्यक्षा डा0 दीप्ती राणा द्वारा किया गया ।  

कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों ने विष्णु स्तोत्र के साथ किया गया तथा तत्पश्चात् भगवान विष्णु के अवतार स्वरुप भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत युद्ध तक श्रीकृष्ण की लीलाओं पर अधारित रंगारम कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें श्रीकृष्ण जन्म , कंस वध , पुतना वध , कालिया नाग वध , गोर्वधन पर्वत उठाने , श्रीकृष्ण गोपी रास लीला , द्रौपदी चीर हरण तथा महाभारत युद्ध का नृत्य एवं नाटकीय प्रस्तुतीकरण किया जिसने उपस्थित अतिथियों तथा दर्शकों का मन मोह लिया । 

विद्यालय के एकेडमिक डॉयरेक्टर हर्ष राणा ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी । जिसमें उन्होंने गत् वर्ष में विद्यालय द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों तथा बोर्ड परिक्षाओं में विद्यालय के छात्रों द्वारा अर्जित प्रदर्शन की जानकारी साझा की ।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती स्मिता सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि डॉ0 दिनेश यादव ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरी - भूरी प्रशंसा की तथा विधालय के मैनेजमेन्ट , शिक्षकों तथा बच्चों को बधाई दी । 

विधालय के डायरेक्टर  पी0 एस0 राणा ने सभी को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें