सोमवार, 7 अक्तूबर 2024

श्री राम जानकी रामलीला सेवा समिति द्वारा प्रताप विहार मे सुबाहु वध से अहिल्या उद्धार व गंगा दर्शन का शानदार मंचन किया


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । श्री राम जानकी रामलीला सेवा समिति के तत्वाधान में प्रताप विहार सेक्टर 12 के श्री राम जानकी पार्क में आयोजित रामलीला चौथे दिन कलाकारों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए रामायण काल से जुड़ी कथाओं का रूपांतरण कर मंचन किया जिसमें सुबाहु बध, भगवान श्री राम मारीच युद्ध अहिल्या उद्धार गंगा दर्शन का बड़े ही मनमोहक ढंग से मंचन किया गया । 

इस दौरान रामलीला के आयोजकों द्वारा रामलीला मंचल का अवलोकन करने आए सांसद अनिल अग्रवाल, शिक्षाविद गुलशन भांबरी, भोजपुरी समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह, कृष्ण यादव, राजू चौहान, पत्रकार सोबरन सिंह मुकेश गुप्ता आदि को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल ने रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कमेटी का प्रयास सराहनीय है कम समय में शानदार तैयारी के साथ जो इंतजाम किए गए वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी उनके द्वारा जो सहयोग होगा किया जाएगा। 

इस मौके पर अध्यक्ष आरके आर्य, संरक्षिका पार्षद पूनम सिंह, दीपक यादव, डीडी शर्मा, केपी सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद शर्मा,, ज्ञानचंद सारस्वत, देवेंद्र चौधरी, डा० एन के शर्मा,महेश कुमार शर्मा, जुगल किशोर कांडपाल, अरुण कुमार सिन्हा, भूप ि पाल, गोपाल गौतम सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें