मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद/साहिबाबाद । लोक शिक्षण अभियांन ट्रस्ट द्वारा सरलता सादगी की मिसाल भारत रत्न मिसाइल मैन राष्ट्र पुरोधा भारत के पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद महान वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस समारोह “विश्व छात्र दिवस” के रूप में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम निशुल्क पुस्तकालय वाचनालय वर्ल्ड 64 के प्रांगण पसोंडा
गाजियाबाद में समाजवादी विचारक शिक्षा विद रामदुलार यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता इब्राहिम चौधरी आयोजन फौजूद्दीन नेताजी, संचालन वकील चौधरी ने किया कार्यक्रम में समाजसेवीका फूलमती यादव भी मुख्य रूप से शामिल रही कार्यक्रम में जोरदार नारे लगाए गए तथा डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा दी गई शिक्षा पर चलने का संकल्प लिया गया।जन्मदिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद रामदुलार यादव ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर अब्दुल कलाम सादगी, सरलता, मितव्ययिता, ईमानदारी और नैतिकता की मिसाल हैं अनुशासन और कर्तव्य परायणताने ही उन्हें आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवार में जन्म लेने के बाद भी महान वैज्ञानिक और देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आसीन किया। उनका कहना था कि “सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह जलना सीखो” कठिन परिश्रम कर वह भारत के गौरव को बढ़ाया उनका कहना था कि “आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते तो अपनी आदतें बदलो भविष्य आपका बदल जाएगा”। वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे छात्र-छात्राओं को जीवन भर शिक्षित बनने के लिए प्रेरित करते रहे I आज उनका जन्मदिन उनके सम्मान में विश्व छात्र दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा।
रामदुलार यादव ने कहा कि लेकिन आज देश की दशा और दिशा बदली हुई है समाज में असहिष्णुता, नफरत, ईर्ष्या, अहंकार, झूठ और लूट का वातावरण बन रहा है धार्मिक पाखंड अंधविश्वास फैलाकर जनता को मानसिक गुलाम बनाया जा रहा है और शिक्षा और अज्ञानता के कारण देश में कर्मकांड को ही धर्म समझा जा रहा है, जबकि धर्म समाज में सद्भाव, प्रेम, समता, समानता, सत्य अहिंसा, नैतिकता तथा अनुशासन का रास्ता सृजित करता है हमें यदि ईमानदारी से डॉक्टर अब्दुल कलाम के सपनों को साकार करना है तो सरलता, सादगी, शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना होगा नहीं तो सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा आज बेरोजगारी महंगाई आसमान छू रही है अशिक्षा, अज्ञानता बढ़ रही है स्वास्थ्य सेवाएं आम जन की पकड़ से बाहर होती जा रही हैं। विश्व भूख सूचकांक में भारत 127 देश में 105 वे स्थान पर है निचले पायदान पर पहुंच गया है हमें गंभीरता पूर्वक इसका निदान करना चाहिए प्रकाश की किरण उन घरों को आलोकित करें जहां सदियों से अंधेरा है तभी हम डॉ अब्दुल कलाम के सपनों का भारत बना सकेंगे प्रमुख लोगों ने डॉक्टर साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया रामदुलार यादव, इब्राहिम चौधरी, फूलमती यादव, लुकमान चौधरी, रोहन कर्दम, फैसल, रिहान, आदित्य कर्दम, मोहम्मद गुलफाम, वकील चौधरी, अयांश यादव, फौजूद्दीन, अब्दुल कादिर, अमर बहादुर यादव, इस्लामुद्दीन, तनवीर साहिल, कैफ, कार्यक्रम में भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें