रविवार, 6 अक्टूबर 2024

बसपा ने वैश्य समाज के पीएन गर्ग को बनाया गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । 5 अक्टूबर दिन शनिवार को को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय कैडर कैम्प श्री  अग्रसेन भवन लोहिया नगर गाजियाबाद पर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के मेरठ मंडल के कोडिनेटर  समसुद्दीन राइन एवं सूरज सिंह जाटव ने भाग लिया।  सूरज सिंह जाटव ने पार्टी की विचार धारा को विस्तार से समझाया तथा बसपा सरकार के कार्यों का विस्तार से गुणगान किया। तथा इस मौके पर बसपा के मंडल कोडिनेटर समसुद्दीन राइन ने  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन कुमारी मायावती की  आज्ञा लेकर सपा छोड़ कर आए पी०एन० गर्ग को गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र (सदर) का बसपा प्रभारी बनाने की घोषणा की तथा भारतीय जनता पार्टी छोडकर सैकडों साथियों के साथ  सचिन कसाना को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलायी तथा पार्टी में सम्मलित होने की घोषणा की  राइन ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में सर्व समाज के लोगों का सम्मान हुआ अर्थात समतामूलक समाज की स्थापना हुई। 

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मंडल कोडिनेटर रवि जाटव कुलदीप नरेन्द्र मोहित मेघानन्द जाटव ओमवीर जाटव बाबूलाल सैन, जय प्रकाश (जे०पी०), गंगाशरण बब्लू, सुरेश पाल, पी०एन० गर्ग, पंकज शर्मा, लेखराज बौद्ध, मुनव्वर चौधरी, अजीतपाल, राजकुमार सैन, बाबू लाल सैन, विजय सैन, करतार नागर, विरेन्द्र जाटव, नवीन गौतम, मनोज जाटव, धर्मपाल प्रधान, ओमपाल भाटी, अनिल गौतम, अजीत जाटव, धर्मवीर कैन, देविन्दर सैन, सचिन खारी, सुरेश सैन, हरपाल प्रधान जाटव, एडवोकेट महेश, विजय सैन, भारत जाटव, मोहित सुथ, राजवती गौतम, हेम चन्द राव, मुजम्मुल सैफी, मनमोहन शर्मा, संदीप सैन एडवोकेट, वीर सिंह सैन, गौरव सैन, आदि ने हजारों की संख्या में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन समाज पाटी गाजियाबद के जिलाध्यक्ष दयाराम सैन ने की अपने  भाषण में श्री सैन ने कहा कि गाजियाबाद विधान सभा क्षेत्र में पूर्व में बी०एस०पी० के विधायक वैश्य समाज से रहे है। उपरोक्त विधान सभा क्षेत्र वैश्य बहुल्य है इसलिए  पी०एन० गर्ग प्रभारी बनाये गये है। आगामी उपचुनाव में सदर सीट पर बहुजन समाज पार्टी का विधायक होगा। जिससे यह संकेत निश्चित है कि सन् 2027 में सरकार बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश में बनेगी सभी आंगन्तुको का आभार प्रकट किया और सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए केडर कैम्प का समापन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें