मंगलवार, 22 अक्तूबर 2024

अंतिम संस्कार वाहन का हरि झंडी दिखाकर किया लोकार्पण श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने

                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।  श्री राम श्याम हनुमान मंदिर बाग भटियारी बीकानेर के पीछे चौधरी मोड़ पर श्री श्याम सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट पंजीयन द्वारा निशुल्क अंतिम यात्रा निशुल्क का शुभारंभ किया गया जिसमें गाजियाबाद के जीवितलोगों का तो सभी ध्यान रखते हैं, वाहन खरीदते हैं। लेकिन, पहली बार मृत लोगों के लिए वाहन बनाया गया है, जो दुख के समय में शोक संतप्त परिजनों की पीड़ा को कुछ कम कर सकेगा। श्री श्याम सेवा संस्थान की ओर से तैयार कराए गए वाहन का लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथियों ने यह बात कही 24 घंटे वाहन की सेवा मिलेगी।आज सोमवार 21 अक्टूबर श्री श्याम सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट (पंजी) द्वारा निःशुल्क अंतिम यात्रा वाहन का श्री पंच दसनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता,दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष, दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज ने लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर श्रीमहंत जी ने ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इस नेक एवं पुनीत कार्य के लिए साधुवाद किया तथा भविष्य में जनमानस की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। इससे अतिथियों ने भजनों  का आनन्द लिया।कार्यक्रम के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें अनेक सन्त - महात्माओं तथा नगर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में संजीव शर्मा बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने कहा कि लावारिस व्यक्ति के अंतिम संस्कार में संस्थान की ओर से पूरा सहयोग किया जाता है, जो वास्तव मे प्रेरणास्पद ही कहा जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष महंत विजय गिरि जी महाराज ने बताया कि  शव वाहन का निर्माण कराया गया है। 

वाहनों की सेवा  पर फोन करके 8799757800 निशुल्क प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर  दूधेश्वर नाथ मंदिर के श्रीमहंत नारायण गुरु जी महाराज, भाजपा नेता अशोक गोयल, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अशोक राणा पार्षद राकेश गोसाई, ओम भाई, पार्षद नीरज गोयल, पार्षद राजकुमार,धीरेंद्र बिल्लू पार्षद,पूर्व पार्षद साक्षी नारंग,शीतल चौधरी पार्षद, हिमांशुपाराशर, अजय चोपड़ा,रमेश मंगल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें