मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । श्री राम जानकी राम लीला सेवा समिति प्रताप विहार गाजियाबाद के तत्वावधान में श्री राम जानकी पार्क बुध बाजार रोड़ सैक्टर 12 प्रताप विहार गाजियाबाद में श्री धाम वृंदावन से पधारे सम्मानित व्यास जी की टीम के उत्तम कलाकारों द्वारा श्री राम लीला में कुंभकरण बध, मेघनाथ बध, अहिरावण बध, श्री राम रावण युद्ध, रावण बध का अद्भुत मंचन प्रस्तुत किया। साथ ही कुंभकरण, मेघनाथ और रावण के पुतलों का दहन किया गया।
समिति के सम्मानित अध्यक्ष आर के आर्य एवं संरक्षिका श्री मति पूनम सिंह और अन्य पदाधिकारी गण द्वारा उपस्थित अतिथियों और सहयोगियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
प्रताप विहार क्षेत्र के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उपस्थित होकर आनंद उठाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पुलिस प्रशासन और D V Fतथा अन्य सभी सहयोगियों का श्री राम जानकी राम लीला सेवा समिति प्रताप विहार गाजियाबाद हार्दिक आभार व्यक्त करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें