मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद ।नेहरू वर्ल्ड स्कूल में शनिवार 26 अक्तूबर 2024 को कैम्ब्रिज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें कैम्ब्रिज की एक से छह तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। नाटक 'लफ्काडिओं' कहानी पर आधारित था। यह समारोह दो पारी में संपन्न हुआ। समारोह की प्रथम पारी में डा० अकुल गुप्ता एवं डा० आकांक्षा अग्रवाल तथा द्वितीय पारी में श्री एम. के सेठ (चीफ जनरल मेनेजर बी.एस.एन एल), गुरविंदर सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता) ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
समारोह में कर्नल टी.पी. सिंह सूरी, लैफटिनेंट कर्नल रंधीर सिंह सूरी तथा सुश्री नील, रॉय भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय की एक्जीक्यूटिव हैड सुश्री सुजैन होम्स ने समस्त अभिभावकों तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि यह छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की सराहना की। इसे उभारने में अध्यापकों व अभिभावको की भूमिका के महत्व को उजागर किया। उन्होंने विद्यालय की निरंतर प्रगति का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम का आरंभ छात्रों ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर किया गया। जिसमें छात्रों ने सन् 2023-24 सत्र में हुई विद्यालय की उपलब्धियों के विषय में बताया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण 'लफ्काडिओ'नाम की कहानी रही जिसे अंग्रेजी में प्रस्तुत किया गया। यह नाटक एक ऐसी भावना को लिए हुए था जो हम सभी को अपने स्वभाविक रूप में रहने की प्रेरणा देती है। कहानी एक शेर की थी जो इंसानी दुनिया से प्रभावित होकर अपने रूप-व्यक्तित्व को भूलकर उनकी कुछ गतिविधियों को करता है पर जल्द ही उसकी दुनिया उसे वापिस आने को प्रेरित करती है। अंत में वह सभी से दूर चला जाता है। कहानी के माध्यम से छात्रों ने अपने मोहक अभिनय के द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया कि ईश्वर ने हम सभी को एक विशिष्टत्ता प्रदान की है जो हमें अलग पहचान देती है। किसी के प्रभाव में आकर हमें उसे समाप्त नहीं करना चाहिए। छात्रों के अभिनय, नृत्य तथा संगीत ने सभी का दिल जीत लिया। आमंत्रित अभिभावकों व अतिथिगणों ने छात्रों की इस प्रस्तुति का भरपूर आनन्द उठाया व उनके अभिनय और नृत्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समारोह के अंत में विद्यालय के निदेशक डा० अरुणाभ सिंह ने छात्रों के अभिनय की प्रशंसा की तथा उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें