स्टाफ के साथ बैठक करते हुए जीडीए सचिव
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । उपाध्यक्ष के निर्देश पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में आज से ई-ऑफिस का संचालन प्रारम्भ हो गया है। जिसके अन्तर्गत म्यूटेशन (नाम दर्ज) से सम्बन्धित कार्य एवं मुख्य अभियन्ता कार्यालय से सम्बन्धित समस्त कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से सम्पादित किया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है।
प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ई कार्य करते हुए
जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में उनके एवं अपर सचिव द्वारा प्राधिकरण सभागार में सम्बन्धित समस्त स्टाफ के साथ बैठक की गयी एवं शीघ्र ही अन्य अनुभागों के कार्यों को भी ई-ऑफिस के माध्यम से सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें