गाजियाबाद । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशों के क्रम में मधुबन बापूधाम योजना के स्थल कार्यालय पर सप्ताह में एक दिन अपर सचिव, अन्य दिवसों में अधिशासी अभियंता/सहायक अभियंता अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर जन समस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ विकास कार्याें का निरीक्षण करने व त्वरित समाधान कराने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को करते हुये अपर सचिव पी के सिंह द्वारा मधुबन बापूधाम में निर्माणाधीन प्राधिकरण के कार्यालय तथा पॉकेट-ए व बी में चल रहे निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ आवंटीगण भी अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुये। उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कराया गया। साथ ही फतेहपुर के विधायक, विकास गुप्ता द्वारा अपर सचिव के साथ अपने आंवटित भूखण्ड का निरीक्षण किया गया एवं योजना के विकास एवं यातायात की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। इसके उपरांत अपर सचिव द्वारा प्राधिकरण कार्यालय का निर्माण वरियता के आधार पर कराये जाने एवं अन्य निर्माणों को गुणवत्तापूर्वक शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया। अपर सचिव के साथ अभियंत्रण एवं विद्युत जोन के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंतागण एवं अवर अभियंता अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक मंगलवार को स्थल कार्यालय पर अपर सचिव एवं संबंधित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अन्य स्टाफ उपस्थित रहेंगें। अन्य दिवसों में रोस्टर के अनुसार सहायक अभियंता उक्त योजना से जुड़ी समस्याओं एवं प्रगतिमान कार्याें की निगरानी हेतु उपलब्ध रहेंगे। रोस्टर अधिशासी अभियंता, जोन-6 द्वारा शीघ्र ही जारी किया जायेगा। आज निरीक्षण के दौरान ओएसडी निकिता कौशिक, अपर सचिव पी के सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, सहायक अभियंता, अवर अभियंता आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें