गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024

ठाकुरद्वारा स्कूल ने सीबीएसई स्केटिंग क्लस्टर में मारी बाजी

 

                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । सीबीएसई क्लस्टर 19 नार्थ जोन-1  का आयोजन 7 अक्तूबर से 10 अक्तूबर को जे के जी स्कूल विजय नगर में किया गया ।जिसमें हरिद्वार नोएडा मुजफ्फरनगर बुलंदशहर रुद्रपुर गाजियाबाद मेरठ देहरादून के 3000 बच्चों ने बढ़ चढ़कर  प्रतिभाग किया । जिसमें ठाकुरद्वारा स्कूल की तरफ से अवनी ने अंडर 19 रोड रेस  में गोल्ड मेडल हासिल किया उसी के साथ अंडर 17 गर्ल्स कैटेगरी में ठाकुरद्वारा की शिक्षा ने रोड रेस  में रनर अप रही  और दिव्यांशी ने 1000 मी रेस में ब्रोंज मेडल हासिल किया । इसी के साथ शिक्षा और अवनी ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया जो कर्नाटक  में आयोजित की जाएगी स्कूल की प्रधानाचार्य जी पूनम शर्मा जी और श्री अजय गोयल जी ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए उनको खेलों मैं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें