भक्तों ने मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य से आशीर्वाद लिया
गाजियाबादःश्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी, पाइप लाइन रोड मकरेडा में श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के सानिध्य में चल रहे नवरात्रि अनुष्ठान के चौथे दिन रविवार को मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। प्रातः 10 बजे मां की पूजा व पाठ किया गया। मध्यान्ह 1.30 बजे व्रतियों का फलहार हुआ।. अपरान्ह 3 बजे से यज्ञ प्रारंभ हुआ जिसमें बडी संख्या में भक्तों ने आहुति दी। सांय 5 बजे मां की आरती की गई। मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य से आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य ने कहा कि नवरात्रि पर्व के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की जाती है। मां कुष्मांडा को लेकर मान्यता है कि उन्होंने अपनी हल्की हंसी से ब्रह्मांड की रचना की थी। जब सृष्टि में चारों तरफ अंधकार फैला हुआ था। तब देवी कुष्मांडा ने अपनी मंद मुस्कान से अंधकार का नाश करके सृष्टि में प्रकाश किया था। जो भक्त मां कुष्मांडा की सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है, उसके सभी रोग-शोक नष्ट हो जाते हैं। साथ ही यश, बल और धन की प्राप्ति होती है तथा जीवन से सारा अंधकार दूर होता है। आचार्य बृजेश कुमार मिश्र, पंडित संजय मिश्र व दीपक पाठक ने मां का पूजन व यज्ञ कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें