मंगलवार, 8 अक्तूबर 2024

श्री विजय रामलीला कमेटी (रजि.) पुराना विजय नगर के मंचन में श्री राम व केवट संवाद का मंचन किया गया,पहुंचे राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल



मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । श्री विजय रामलीला कमेटी (रजि.) पुराना विजय नगर, गाजियाबाद के मंचन में श्री राम व केवट संवाद का मंचन किया गया। इस अवसर सोमवार को रामलीला का आनंद लेने राज्य सभा सासंद अनिल अग्रवाल, पार्षद संतोष राणा ठाकुर राकेश चौहान, अनिल राघव, ई० भारत शर्मा,पत्रकार तेजेश चौहान, मुकेश गुप्ता, राजीव चौहान, प्रदीप जादौन आदि उपस्थित हुए।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट ने बताया कि रामलीला मंचन में भगवान श्री राम सरयू नदी पार करने के लिए केवट के पास जाते हैं और जब केवट को पता चलता है कि प्रभु श्री राम आये हैं और साथ में लक्ष्मण और सीता जी भी है तो ऐसे अवसर पर केवट नदी पार कराने के साथ साथ प्रभु श्री राम जी की सेवा का मौका भी नहीं छोड़ते, केवट भगवान श्री राम जी की सेवा करने के पश्चात उनसे कहते हैं कि प्रभु आप मेरी कुटिया में रहो, परन्तु भगवान श्री राम को अपने पिता के वचनों को पूरा करना था, इसलिए वह आगे वनवास के लिए चले जाते हैं।

इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट, महामंत्री शिवकुमार शिबू, संरक्षक जॉनसन मेसी, अजय पाल, ठाकुर शंकर सिंह, ठाकुर राजपाल मास्टर जी, ठाकुर राजेश सिंह, डायरेक्टर हेमराज माहौर, घनश्याम माहौर, मनोहर सिंह, रोशन लाल, शिवाकांत द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पवन माहौर, अमन माहौर, मातृशक्ति बबीता, अंशु शर्मा, सुनीता, संगीता, मूलो देवी, उषा, रिंकी, उपाध्यक्ष संदीप कनौजिया, आदेश कुमार, असलम खान, गौरव सिसोदिया, शेर सिंह कोरी, गिरिराज माहौर, ठाकुर इंद्रपाल सिंह, सचिव पवन शर्मा, बलबीर सिंह बल्ली, विशाल माहौर, अभिनव प्रधान, प्रणीत, तुषार, लक्ष्य माहौर, रितिक राजपूत, संगठन मंत्री गौरव ठाकुर, संजू, बिल्लू, विशाल माहौर, आदि उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें