रविवार, 13 अक्तूबर 2024

नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने एस०एफ०ए० चैम्पियनशिप में गोल्ड मैड‌लिस्ट जीत कर नाम रोशन किया

 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । नेहरु वर्ल्ड स्कूल, गाजियाबाद द्वारा एस०एफ०ए० चैम्पियनशिप के बास्केटबॉल के सभी वर्गों में गोल्ड मैडल पर कब्जा करके एक बार फिर दिल्ली एन०सी०आर० में अपना परचम फहराया है। इस वर्ष एस०एफ०ए० चैम्पियनशिप (SFA Championship) जिसका आयोजन 'जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम, दिल्ली में 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया गया, जिसमें दिल्ली एन०सी०आर० के 525 स्कूलों के 13000 विद्यार्थियों ने कुल 28 खेलों में भाग लिया।

नेहरु वर्ल्ड स्कूल, गाजियाबाद की बास्केटबॉल की प्रत्येक श्रेणियों में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी मैचों को जीतते हुए चारों श्रेणियों में गोल्ड मैडल हासिल किए तथा बास्केटबॉल की ऑवरआल ट्राफी पर भी कब्जा जमाया। नेहरु वर्ल्ड स्कूल, गाजियाबाद को बास्केटबॉल दिल्ली एन०सी०आर० की सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त स्कूल के शतरंज के खिलाड़ियों ने भी इन खेलों में शिरकत की। विहान बग्गा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल अपने नाम किया।

बास्केटबॉल बालक वर्ग अंडर 16

गोल्ड मैडल

बास्केटबॉल बालक वर्ग अंडर 18

गोल्ड मैडल

बास्केटबॉल बालिका वर्ग अंडर 16

गोल्ड मैडल सिल्वर मैडल

बास्केटबॉल बालिका वर्ग अंडर 18 शतरंज व्यक्तिगत श्रेणी सिल्वर मैडल

नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद के छात्रों की यह उपलब्धि उभरते खिलाड़ियों में आशा व ऊर्जा का संचार करेगो व नए खिलाड़ियों

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें