गाजियाबाद । सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ( सुभास पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव भारतीय खाद्य निगम ( एफ सी आई) से निकाले गए कर्मचारियों के समर्थन में सैकड़ों लोगो के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
यह धरना दलित सेना द्वारा आयोजित किया गया था। ज्ञात हो अभी हाल ही में भारतीय खाद्य निगम ने अपने कर्मचारियों को छटनी के नाम पर बाहर निकाल दिया था, जिसका भारी विरोध जारी था।इस धरने का आयोजन नोएडा स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफ सी आई) के मुख्य कार्यालय पर किया गया था। इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने निकाले गए कर्मचारियों को पूर्ण समर्थन को घोषणा की ओर भारतीय खाद्य निगम (एफ सी आई ) की इस कार्यवाही को हिटलरशाही बताया। उन्होंने कहा छटनी के नाम पर लोगो के रोजगार छीन लेना बिल्कुल भी सही नही है, आज, जब देश में नए रोजगार सृजन किए जाने की आवश्यकता है, एफ सी आई का कर्मचारियों की छटनी का निर्णय बिल्कुल गलत है, हम इसकी घोर निन्दा करते है, और कर्मचारियों को तुरंत वापिस लेने की मांग करते हैं। मांग पूरे होने तक धरना जारी रहेगा।इस अवसर पर सुभाषवादी भारतीय समाजवादी के सैंकड़ों कार्यकर्ता धरना स्थल पर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें