गाजियाबाद । श्री विजय रामलीला कमेटी पुराना विजय नगर में प्रदेश संयोजक भाजपा अजय शर्मा ने रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया। इस अवसर पर अजय शर्मा ने बताया कि यह उत्सव असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है जिस प्रकार भगवान पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी ने अत्याचारी रावण को मारकर लंका पर विजय प्राप्त की, इससे यह प्रतीत होता है कि असत्य कितना भी बलशाली हो परंतु सत्य के सामने कभी नहीं रुक पाता है।
इससे हमें अपने जीवन में यह शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए कि हमें हमेशा सत्य के साथ में अपना जीवन यापन करना चाहिए और असत्य का कभी भी साथ नहीं लेना चाहिए. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी ने एक ऐसे बलशाली राजा को परास्त किया, जिसने इंद्र पर विजय प्राप्त की थी और अपने साथ समाज के कमजोर वर्ग को जैसे सुग्रीव, जामवंत, हनुमान, अंगद आदि ऐसे लोगों को अपने साथ में लेकर चले और उन्हीं के बल पर रावण पर विजय प्राप्त की. इससे हमें यह संदेश भी मिलता है कि समाज में कोई भी वर्ग कमजोर नहीं होता, बल्कि उनको सही दिशा देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट, महामंत्री शिवकुमार शिबू, संरक्षक जॉनसन मेसी, अजय पाल, ठाकुर शंकर सिंह, ठाकुर राजपाल मास्टर जी, ठाकुर राजेश सिंह, डायरेक्टर हेमराज माहौर, घनश्याम माहौर, मनोहर सिंह, रोशन लाल, शिवाकांत द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पवन माहौर, अमन माहौर, मातृशक्ति बबीता, अंशु शर्मा, सुनीता, संगीता, मूलो देवी, उषा, रिंकी, उपाध्यक्ष संदीप कनौजिया, आदेश कुमार, असलम खान, गौरव सिसोदिया, शेर सिंह कोरी, गिरिराज माहौर, ठाकुर इंद्रपाल सिंह, सचिव पवन शर्मा, बलबीर सिंह बल्ली, विशाल माहौर, अभिनव प्रधान, प्रणीत, तुषार, लक्ष्य माहौर, रितिक राजपूत, संगठन मंत्री गौरव ठाकुर, संजू, बिल्लू, विशाल माहौर, आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें