सोमवार, 7 अक्टूबर 2024

पुराना विजय नगर श्री विजय रामलीला कमेटी के मंचन में राम लक्ष्मण और सीता के वनवास का मंचन किया गया

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । श्री विजय रामलीला कमेटी (रजि.) पुराना विजय नगर, गाजियाबाद के मंचन में राम लक्ष्मण और सीता के वनवास का मंचन किया गया।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट ने बताया कि रामलीला मंचन में राम लक्ष्मण और सीता के वनवास का मंचन किया गया. रानी कैकई ने राजा दशरथ से दो वरदान मांगे, पहले वरदान में भरत को राजा और दूसरे वरदान में राम को वनवास, भगवान पुरुषोत्तम श्री राम अपने पिता के वचन को निभाने के लिए लक्ष्मण और सीता सहित वनवास को चले जाते हैं।

इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट, महामंत्री शिवकुमार शिबू, संरक्षक जॉनसन मेसी, अजय पाल, ठाकुर शंकर सिंह, ठाकुर राजपाल मास्टर जी, ठाकुर राजेश सिंह, डायरेक्टर हेमराज माहौर, घनश्याम माहौर, मनोहर सिंह, रोशन लाल, शिवाकांत द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पवन माहौर, अमन माहौर, मातृशक्ति बबीता, अंशु शर्मा, सुनीता, संगीता, मूलो देवी, उषा, रिंकी, उपाध्यक्ष संदीप कनौजिया, आदेश कुमार, असलम खान, गौरव सिसोदिया, शेर सिंह कोरी, गिरिराज माहौर, ठाकुर इंद्रपाल सिंह, सचिव पवन शर्मा, बलबीर सिंह बल्ली, विशाल माहौर, अभिनव प्रधान, प्रणीत, तुषार, लक्ष्य माहौर, रितिक राजपूत, संगठन मंत्री गौरव ठाकुर, संजू, बिल्लू, विशाल माहौर, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें