गाजियाबादःभाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। प्रत्याशी बनते ही संजीव शर्मा ने सबसे पहले भगवान दूधेश्वर के दरबार में हाजरी लगाई। उन्होंने भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना की व मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि संजीव शर्मा भगवान दूधेश्वर के भक्त हैं और उनकी नियमित रूप से सेवा करते हैं। इसी कारण जैसे ही उन्हें प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई, वे सबसे पहले दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे और भगवान दूधेश्वर का अभिषेक किया।
उन्होंने मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की व सभी गुरू मूर्तियों की समाधियों पर मत्था टेका। संजीव शर्मा ने मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। संजीव शर्मा ने कहा कि यह भगवान दूधेश्वर की कृपा व महाराजश्री के आशीर्वाद का ही फल है कि पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया जिससे वे शहर के के लोगों की सेवा कर सकें। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि संजीव शर्मा पर भगवान दूधेश्वर की असीम कृपा है और जिस पर स्वयं भगवान दूधेश्वर कृपा करें, उसको विजयी होने से कोई नहीं रोक सकता है। गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव में संजीव शर्मा शानदार जीत प्राप्त करेंगे और शहर का विकास करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें