ग़ाज़ियाबाद। 20 अक्टूबर 2024 को गौतम बुद्ध नगर के नोएडा शहर में ओपन कराते चैंपियनशिप्स का आयोजन किया गया जिसमें ग़ाज़ियाबाद कराते स्कूल के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया और शिहान नरेंद्र सिंह ने बताया, गाजियाबाद कराटे स्कूल ने भी भाग लिया, इस टूर्नामेंट में 778 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें गाजियाबाद कराटे स्कूल के 20 खिलाड़ियों ने भी भाग लिया, जिस्में की 18 खिलाडीयो ने कई पदक जीत कर ग़ज़िआबाद का नाम रोशन किया खिलाडिय़ो के पदक इस प्रकार हैं
स्वर्ण पदक
शिव चैतन्य , वंश शर्मा
रजत पदक
आरव उनियाल ,संस्कृति पाल ,विवान नौटियाल , आद्विक राणा ,इल्मा,जिगर पवार,धनुष कुमार,इक्षिता सेक्सेना,लिज़ा मलिक,रुद्र सेक्सेना
कांस्य पदक
रेयांश वर्मा, तन्मय पाराशर, वरदान कुलश्रेष्ठ, अर्णव सिंह, हमजा मलिक, अरिहा मलिक , तथा शिहान नरेंद्र सिंह ने बताया इस टूर्नामेंट के आयोजक ने नरेंद्र सिंह का भी स्वागत किया गाजियाबाद कराटे स्कूल के पद अधिकारी अर के सप्रू, विक्की श्राफ, उदयवीर सिंह, श्री कांत शर्मा, सोनू बग्गा आदी लोगो ने बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें