मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । भाजपा, लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी गाजियाबाद विधानसभा के उपचुनाव के प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में गाजियाबाद विधानसभा के वार्ड 12 जटवाडा में भाजपा नेता सुशील अनूप सिंह के आवास पर भाजपा लोक दल संयुक्त प्रत्याशी संजीव शर्मा का पटका पहनाकर, माला पहनाकर स्वागत किया गया व अभिनंदन किया गया तथा जाट समाज ने अपना पूर्ण समर्थन भाजपा लोकतंत्र प्रत्याशी संजीव शर्मा को देने का संकल्प लिया तथा आगामी 13 नवंबर को भारी संख्या में मतदान करके संजीव शर्मा को जीताकर विधानसभा में भेजने का संकल्प दोहराया इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रत्याशी संजीव शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने का निवेदन किया।
उन्होंने कहा कि पहले मतदान बाद में जलपान करने का प्रण याद दिलाया कार्यक्रम का संचालन पंडित अशोक भारतीय ने किया। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय चौधरी अनूप सिंह की सुपुत्र सुशील अनूप सिंह ने अपने परिजनों चौधरी राजपाल सिंह, चौधरी अजब सिंह , चौधरी वेदपाल सिंह , चौधरी जगबीर सिंह , चौधरी विजेंद्र सिंह , चौधरी गजेंद्र सिंह , चौधरी विजेंद्र सिंह , चौधरी सुनील कुमार, चौधरी वीरेंद्र सिंह, चौधरी जितेंद्र सिंह, चौधरी धीरेंद्र सिंह, चौधरी तेजपाल सिंह, विनय चौधरी, विपुल चौधरी, सौरभ यादव आदित्य चौधरी, मुकुल चौधरी, विशेष चौधरी, वीरेंद्र कंडेरे, अनिल मेहरा, जितेंद्र त्यागी, अरुण कुमार पप्पू, राजीव चौधरी राजू, प्रवीण चौधरी, चौधरी सतपाल सिंह, चौधरी राजवीर सिंह, सुशील चौधरी सभीने संजीव शर्मा का स्वागत करते हुए जोरदार नारा लगाते हुए भाजपा लोकदल प्रत्याशी संजीव शर्मा को गाजियाबाद विधानसभा से भारी मतों में जीताने का वादा किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें