रविवार, 13 अक्टूबर 2024

द्धितीय चित्रगुप्त रसोई का आयोजन चित्रगुप्त पार्क वैशाली मे किया गया --- प्रतीक माथुर

  

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । कायस्थ समाज के लिए बहुत हर्ष का विषय है की उत्तर प्रदेश की दृत्तीय भगवान चित्रगुप्त रसोई का आयोजन गाजियाबाद मे चित्रगुप्त पार्क वैशाली मे हुआ जिसमे मात्र 1 रुपए प्रतिव्यक्ति लेकर करीब 300 लोगों को भोजन करवाया गया । वैशाली पार्षद नीलम भारद्वाज मंडल अध्यक्ष वसुंधरा अनिल शर्मा क्षेत्रीय पदाधिकारी मोनिका पंडिता ने चित्रगुप्त रसोई का शुभारंभ किया । पार्षद नीलम भारद्वाज मंडल अध्यक्ष वसुंधरा अनिल शर्मा मोनिका पंडिता पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र हुड्डा एवम नगर निगम कर्मचारियों का भी कायस्थ परिवार द्वारा सम्मान किया गया। 

नीलम भारद्वाज जी ने कहा कायस्थ समाज का राष्ट्र हित में हमेशा से योगदान रहा है और हमेशा से कायस्थ समाज सामाजिक कार्य करता रहा है और भगवान चित्रगुप्त रसोई कायस्थ समाज द्वारा बहुत सराहनीय पहल है इसको आने वाले समय मे ज्यादा से ज्यादा लोगों से जोड़ना चाहिए । मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा जी ने कहा कायस्थ समाज द्वारा 1 रुपए मे गरीबों को भरपेट भोजन करवाने का अच्छा प्रयास किया जा रहा है । प्रतीक माथुर ने कहा चित्रगुप्त रसोई का उद्देश्य  गाजियाबाद के कायस्थ परिवार को इकठ्ठा करना है और आने वाली पीढ़ी को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करना है । आज निस्वार्थ भाव से कायस्थ परिवार द्वारा सामाजिक कार्यों में भागीदारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जिसमे सभी समाज के वर्गो की सहायता के लिए कार्य किया जा रहा है । आज मयंक देव जी प्रतीक माथुर केशव सक्सेना मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव मनोज सक्सेना अंशु सक्सेना शिल्पी श्रीवास्तव चित्रगुप्त पार्क कमेटी द्वारा चित्रगुप्त रसोई मे सेवा दी गई और काफी संख्या में कायस्थ परिवार द्वारा श्रमदान दिया गया । आज इस अवसर पर मयंक देव प्रतीक माथुर मनोज सक्सेना बिनोद श्रीवास्तव मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव शैलेंद्र श्रीवास्तव सुनील श्रीवास्तव सुशील श्रीवासत्व विनोद श्रीवास्तव दीपक सिन्हा दिनेश माथुर मंजू कुलश्रेष्ठ जया कुलश्रेष्ठ निशा चौहान मीनाक्षी श्रीवास्तव अंशु सक्सेना शिल्पी श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें