शनिवार, 12 अक्तूबर 2024

रामनवमीं पर कन्या पूजन एवं भंडारे के साथ नवरात्रि महोत्सव सम्पन्न" महंत गिरिशानन्दगिरि महाराज

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्रीबाला त्रिपुर सुन्दरी देवी मंदिर दिल्ली गेट में 9 दिवसीय चल रहें हवन एवं श्री शत् चंडी महायज्ञ में सैकड़ों भक्तों ने पंडितों द्वारा मन्त्रोउच्चारण के साथ हवन में आहुतियां देकर महंत गिरीशानंद गिरि महाराज ने पुर्णावति की गई। देवी मंदिर के महंत गिरीशानंद गिरि महाराज ने बताया कि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक सभी मंदिरों में पूजा- अर्चना की गई। प्राचीन सिद्ध पीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर में भी कन्या पूजन एवं विशेष पूजा अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने आहुति दी एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

जिसमें भव्य पंखा शोभायात्रा निकाली गई जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से डासना गेट रमतेराम रोड, गंज राइट, गंज जीटी रोड, कीर्तन वाली गली, बजरिया, घंटाघर, चौपला मंदिर से नवयुग मार्केट होती हुए पुनः देवी मंदिर पहुंची। जहां पर भक्तों ने भव्य स्वागत एवं आरती पूजन किया। इसमें घोड़े रथ बैंड बाजे तासे आदि सैकड़ों भक्तों एवं श्रद्धालुओं कि मौजूदगी में पंखा शोभायात्रा धुमधाम से निकाली गई। रामनवमीं पर विशेष पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ मंदिर को फूलों से सजाया गया देवी मां भव्य चित्र के साथ भक्तों ने पुजा अर्चना की गई। भक्तों ने हलुआ-पूड़ी के का प्रसाद ग्रहण किया गया। नवरात्रि के अवसर पर देवी मंदिर से शुक्रवार दोपहर 2 बजे से भव्य पंखा शोभा यात्रा भी निकाली गयी। जो शहर विभिन्न मार्ग से होते हुए निकाली जो देवी मंदिर से दिल्ली गेट पहुंची तथा मंदिर का प्रसाद ग्रहण किया। जो श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के आशीर्वाद से नवरात्रि महोत्सव धूमधाम सम्पन्न हुआ। ने नवरात्रि पर माता रानी आशीर्वाद प्राप्त किया। मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया पिछले कई वर्षों से लगातार रामनवमी वाले दिन एक विशाल भंडारे का आयोजन जाता है। जिसमें गाजियाबाद के व्यापारी भक्तगण एवं श्रद्धालु इका होकर प्रसाद बांटते हैं एवं ग्रहण करते हैं। इस मौके अनेक साधु महात्मा एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जिसमें शिव मंदिर पटेल नगर के महंत विजय गिरी महाराज, गाजियाबाद नगर निगम महापौर सुनीता दयाल, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी, कोतवाली एसीपी रितेश त्रिपाठी, कोतवाली एसएचओ, रूप गिरी महाराज, रमेशानन्द गिरी जी महाराज ,दूधेश्वर मंदिर, योगेंद्र सिंह, राहुल तंवर, सुनील नागर, पुनीत शर्मा, दूधेश्वर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल, संजीव शर्मा बीजेपी महानगर अध्यक्ष, साध्वी गिरजानंदानी, पंडित महेश चंद वशिष्ठ, सतवीर चौधरी, डंडा गुरु ,आदि सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे।            




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें