शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2024

श्री विजय रामलीला कमेटी पुराना विजय नगर, गाजियाबाद के मंचन में भगवान शिव शंकर ने रावण की तपस्या से प्रसन्न होकर रावण को चंद्रहास नामक तलवार भेंट की

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।  श्री विजय रामलीला कमेटी (रजिo) पुराना विजय नगर, गाजियाबाद के मंचन में भगवान शिव शंकर ने रावण की तपस्या से प्रसन्न होकर रावण को चंद्रहास नामक तलवार भेंट की।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट ने बताया कि रामलीला की मंचन में रावण की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव शंकर जी ने चंद्रहास नमक तलवार रावण को भेंट की और साथ ही साथ यह भी कहा कि यदि आप इसका दुरुपयोग करोगे तो यह मेरे पास वापस चली आएगी. उन्होंने य़ह भी बताया कि यहां पर रामभक्त जमीन पर बैठकर रामलीला का श्रवण करते हैं. अनुभवी और पुराने कलाकारों के द्वारा मंचन कराया जाता है. 12 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा और रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा।             

इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट, महामंत्री शिवकुमार शिबू, संरक्षक जॉनसन मेसी, अजय पाल, ठाकुर शंकर सिंह, ठाकुर राजपाल मास्टर जी, ठाकुर राजेश सिंह, डायरेक्टर हेमराज माहौर, घनश्याम माहौर, झम्मन माहौर, चौब सिंह, मनोहर सिंह कुशवाहा, विमल माहौर, भोला माहौर, रोशन लाल, शिवाकांत द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पवन माहौर, अमन माहौर, मातृशक्ति बबीता, अंशु शर्मा, सुनीता, संगीता, मूलो देवी, उषा, रिंकी, उपाध्यक्ष संदीप कनौजिया, आदेश कुमार, असलम खान, गौरव सिसोदिया, शेर सिंह कोरी, गिरिराज माहौर, ठाकुर इंद्रपाल सिंह, सचिव पवन शर्मा, बलबीर सिंह बल्ली, विशाल माहौर, अभिनव प्रधान, प्रणीत, तुषार, लक्ष्य माहौर, रितिक राजपूत, संगठन मंत्री गौरव ठाकुर, संजू, बिल्लू, विशाल माहौर, सदस्य जीतू, रविंद्र, वासु, हर्षित, जयंत, नानक चंद, मुकेश कोरी, चमन माहौर, साहिल, आकाश, सूरज ठाकुर, दीपक ठाकुर, प्रियांशु ठाकुर, दीपांशु ठाकुर, लकी ठाकुर, यश, दीपांशु, तुषार, आकाश माहौर आदि उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें