रविवार, 27 अक्टूबर 2024

उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल, उधोग मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने संजीव कुमार गुप्ता

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । समरकूल ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध उधोगपति संजीव कुमार गुप्ता को उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल उधोग मंच का दोबारा से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष मुकंद मिश्रा के द्वारा यह घोषणा की गयी है। संजीव गुप्ता को उधोग मंच के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी लगातार दोबारा सौपी गयी है। इस अवसर पर संजीव कुमार गुप्ता ने अपने अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा और महामंत्री राजेश गुप्ता एवं दिलीप सेठ का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें दोबारा से उधोग मंच का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर उनकी जिम्मेदारी के साथ साथ संगठन की अपेक्षायें भी बड़ी होगी परन्तु में अपनी पूरी निष्ठा से संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए, अपने व्यापारी और उधोग जगत के बन्धुओं के हितों के लिए कार्य करता रहूँगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें