गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा) : गत दिवस स्थानिय राज नगर सैक्टर -9 स्थित कुसुम गोयल डॉक्टर संतोष सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज के प्रिंसिपल पंकज कुमार के सहयोग से राज्य स्वास्थ्य शिक्षा संस्थान द्वारा आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और योग से संबंधित एक शिविर का आयोजन गया । इस शिविर में नेचुरोपैथी डॉक्टर राजीव बिश्नोई, आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर जया चौधरी, योगाचार्य और नेचुरोपैथ एवं रेकी मास्टर हीलर अर्चना शर्मा द्वारा नवी कक्षा से 12वीं कक्षा तक की लड़कियों को महिलाओं के रोग पी.सी.ओ.डी. और पी.सी.एस. के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयीऔर इनसे बचने के उपाय भी बताए गए।
डॉक्टर राजीव बिश्नोई ने बताया कि किस तरह से हम प्राकृतिक रूप से अपनी दिनचर्या को बदलकर इन बीमारियों से बच सकते हैं। इसी के साथ डॉक्टर जया चौधरी ने बताया कि अगर यह बीमारियां बढ़ जाती है तो इसके लिए आयुर्वेद में कुछ ऐसे उपचार है जिनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और इन बीमारियों से आसानी से मुक्त हुआ जा सकता है । योगाचार्य अर्चना शर्मा ने कुछ योगासन और प्राणायाम बताएं। जिन्हें नियमित करने से मासिक साइकिल नियमित हो सकता है और वह इन बीमारियों से बच सकते हैं। मंच संचालन ज्योति ने किया। निशा और ईशा ने सहयोगी के रूप में इस शिविर के कार्य भार को संभाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें