गाजियाबाद प। 56—गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव हेतु आज गुरुवार को परमानन्द गर्ग पुत्र श सीएल गर्ग बहुजन समाज पार्टी, सत्यपाल चौधरी पुत्र विक्रम सिंह आजाद समाज पार्टी (काशीराम) (इनके द्वारा 03 नामांकन फार्म जमा किये गये), रूपेश चन्द्र पुत्र राजेश्वर निर्दलीय एवं धर्मेन्द्र सिंह पुत्र रमेश चन्द्र सिंह राष्ट्रीय जनलोक पार्टी (सत्य) द्वारा नामांकन किया गया।
इसके अलावा संजीव शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा भाजपा, विशाल वर्मा पुत्र गोपीचन्द वर्मा समाजवादी पार्टी, दीपक यादव पुत्र सत्यपाल यादव निर्दलीय, सिंह राज पुत्र सुखपाल सिंह समाजवादी पार्टी, सुधीर पुत्र दीपचंद निर्दलीय एवं अभिषेक पुत्र महेश चन्द गर्ग निर्दलीय द्वारा नामांकन फार्म खरीदे गये।इस प्रकार 24 अक्टूबर 2024 तक कुल 27 नामांकन फार्म खरीदे गये। जो इस प्रकार है06+05+02+05+3+6—27 नामांकन पत्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें