सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में कक्षा 2 के विद्यार्थियों ने वार्षिक उत्सव 'द पॉम पॉम शो' के तहत 'श्री कृष्ण लीला' का भव्य आयोजन किया

 




मुकेश गुप्ता

बृज में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की!

गाज़ियाबाद । सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण मेंशुक्रवार को प्री फाउंडेशन से कक्षा 2 के विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष होने वाले 'द पॉम पॉम शो' के अंतर्गत ''श्री कृष्ण लीला' का आयोजन किया गया। नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव में 'श्री कृष्ण लीला' की अद्भुत छटा बिखेरी, जिसमें विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न प्रसंगों को अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से जीवंत कर दिया।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ0 सुभाष जैन,  नमन जैन, वाइस चेयरमैन, डॉ0 माला कपूर, फाउंडर डायरेक्ट, श्रीमती बबीता जैन, श्रीमती मोनिका जैन, डॉ0 स्वाति अग्रवाल, प्रणव जैन, डायरेक्टर एडमिन एवं स्कूल प्रबन्धक, डॉ0 मंगला वैद, सलाहकार, डॉ0 गीता जोशी, प्रधानाचार्या, श्रीमती निधि गर्ग, डॉ0 अरुणा सिंहल, डायरेक्टर कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं डॉ0 सी0एस0नायर, डायरेक्टर स्ट्रेटेजी स्किल्स एंड कैपेसिटी बिल्डिंग ने अपनी उपस्थिति से  कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। राष्ट्रगान के माध्यम से समस्त उपस्थितजन को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक कराया गया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ0 सुभाष जैन ने उपस्थित अतिथिगण और अभिभावकगण को संबोधित करते हुए सभी नन्हें-मुन्ने कलाकारों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया। 

इसके उपरांत गणेश वंदना और स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम को विशेष रूप प्रदान किया गया। बच्चों ने श्री कृष्ण लीला की प्रस्तुति करते हुए मथुरा का  दृश्य, कंस परिचय, द्रौपदी नृत्य, कृष्ण जन्म, माखन चोरी और यमुना तट पर कृष्ण लीला, कृष्ण के मथुरा प्रवेश और कल्कि अवतार जैसे अद्वितीय  रोचक प्रसंगों की प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

नन्हें-मुन्ने बाल कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम ने अपनी भव्यता और सौंदर्य से दर्शकों की भरपूर प्रशंसा बटोरी। विद्यालय के चेयरमैन डॉ0 सुभाष जैन एवं फाउंडर डायरेक्टर डॉ0 माला कपूर ने समस्त अभिभावकगण और शिक्षकवृंद का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें