रविवार, 6 अक्टूबर 2024

रोटरी क्लब ऑफ़ ग़ाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट ने लक्ष्य पाठशाला मे अध्यनरत 170 विद्यार्थीयो को पाठ्य सामग्री वितरित की


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । रविवार  को रोटरी क्लब ऑफ़ ग़ाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट द्वारा लक्ष्य फाउंडेशन मोदीनगर द्वारा संचालित लक्ष्य पाठशाला मे अध्यनरत 170 विद्यार्थीयो को पाठ्य सामग्री, स्कूल बैग, एवं स्कूल यूनिफार्म वितरित की गयी!

क्लब के प्रधान रो० वरुण गौड़ ने पाठशाला को यह आश्वासन दिया कि भविष्य मे  भी वह ऐसा प्रयास करते रहेंगे। विदित हो कि लक्ष्य पाठशाला मे कूड़ा बीनने वाले बच्चो को शिक्षा दी जाती है! यह पाठशाला दो शिफ्टों मे चलायी जाती है, सुबह की शिफ्ट मे बच्चे पढ़ते है तथा दूसरी शिफ्ट मे सीनियर बच्चो को टूशन दिया जाता है। इस कार्यक्रम मे रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो० प्रशांत राज शर्मा मुख्य अतिथि  रहे तथा रो० संदीप मिगलानी गेस्ट विशिष्ट अतिथि रहे।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो० प्रशांत राज शर्मा ने कहा कि  रोटरी क्लब ऑफ़ ग़ाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट कूड़ा बीनने वाले बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए  विद्यार्थीयो को जो पाठ्य सामग्री, स्कूल बैग, एवं स्कूल यूनिफार्म वितरित कर रहा है यह बड़ा सराहनीय कार्य है इससे इन बच्चो को भी बच्चों को भी अच्छा लगेगा और उनका भविष्य उज्जवल होगा! विशिष्ट अतिथि रो० अनूप गुप्ता ने कहा की रोटरी क्लब ऑफ़ ग़ाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट लिटरेसी प्रोजेक्ट्स के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है, और मुझे उम्मीद नहीं विश्वास है की क्लब आगे भी ऐसे कार्य करता रहेगा!


कार्यक्रम मे पी० डी० जी० जे के गौड़, पी० डी० जी० अशोक अग्रवाल, प्रेजिडेंट वरुण गौड़, सेक्रेटरी दिव्या कृष्णात्रेय, पूर्व प्रेजिडेंट सुरेंद्र शर्मा, रो० आभास कंसल, रो० धीरज भार्गव, रो० सुरेंद्र चंद गुप्ता, रो० आर के गुप्ता, रो० उज्जवल अग्रवाल, रो० पियूष गोयल, रो० प्रवीण शर्मा,  रो० बलराम बंसल आदि उपस्थित रहे!




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें