मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । श्री राम जानकी रामलीला सेवा समिति सेक्टर 12 प्रताप विहार में श्री राम जानकी विवाह बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ। श्री रामचंद्र जी की बारात को श्री राम जानकी रामलीला सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व शहर के सभी गणमान्य जनता द्वारा डी ऐ वी चौक से समिति के सचिव दीपक यादव के निवास स्थान तक बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ निकली गई व श्री दीपक यादव के निवास पर ही श्री राम जानकी जी वरमाला कार्यक्रम हुआ जय माला के उपरांत सभी बारातीयों का जोरदार स्वागत किया गया। समिति के सचिव श्री दीपक यादव व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा यादव द्वारा जानकी जी के कन्यादान की रस्म पुरे रीति रिवाज से सम्पन्न की गई।
लीला के दौरान वरिष्ठ अतिथियों ने भी प्रताप विहार सेक्टर 12 में हो रही रामलीला का आनंद लिया , बागपत सांसद राजकुमार सांगवान व समिति के अध्यक्ष आर के आर्य , समिति की संरक्षक पार्षद श्रीमती पूनम सिंह, सचिव दीपक यादव, डीडी शर्मा, केपी सिंह , बी एस खोखर , देवेन्द्र चौधरी, अनिल सिंह, जे के कांडपाल व सभी कार्यकारिणी सदस्य ने श्री राम जानकी जी की आरती कर रामलीला की शुरुआत की व श्री राम जानकी जी से आशीर्वाद लिया।
गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने भी श्री राम जानकी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया व कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए अपने हसी के अंदाज में यह भी कहा कि जिस जगह यह समिति रामलीला मंचन करा रही है यहां यकिनन कोई दिव्य शक्ति है क्योंकि जब मैं पिछली बार जब सैक्टर 12 प्रताप विहार की रामलीला की शुरुआत हुई थी तब मैं विधायक था और आज जब दूसरी बार आया हूं तो सांसद बन कर आया हूं।
सांसद ने समिति अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा समिति बहुत अच्छा कार्य कर रही है व इसी प्रकार धर्म कर्म के कार्यक्रम समय समय पर अवश्य कराते रहना चाहिए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष आर के आर्य, संरक्षक पूनम सिंह सचिव दीपक यादव, डीडी शर्मा, संतोष गुप्ता, ज्ञान चंद सारस्वत,के पी सिंह,जे के कांडपाल, राजिंदर शर्मा, महेश कौशिक, गोपाल गौतम पूरी कमेटी संघ बड़ी संख्या में रामलीला देखने आए शहर के लोग मोजुद रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें