गुरुवार, 5 सितंबर 2024

आर आई सी टी इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन सेंटर मे केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । आर आई सी टी इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन अम्बेडकर रोड पर आज केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया गया अवसर पर संस्था के निदेशक विजय कुमार कौशिक ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस का महत्व बताते हुए कहा की 

गुरु के बिना क्या जीवन, गुरु तो देते है ज्ञान,

जो गुरु को न जाने, है जीवन नरक समान,

जनम लेते ही बनते गुरु, अपने माता पिता,

शिक्षा लेने जहा भी जाओ, गुरु बनते माता पिता,

जहाँ भी जाओ जो करो, गुरु को दे दो मान,

जो गुरु को न जाने, है जीवन नरक समान,


अंधेरे में क्यो भटक रहे हो, ले लो गुरु का सहारा,

रोशनी तुम्हे मिल जाएगी, मिले जीने का सहारा,

गुरु ईश्वर गुरु देवता, गुरु स्वयं घनश्याम,

जो गुरु को न जाने, है जीवन नरक समान,

गगन में जितना ऊँचा उड़ो, धरती में ही आना,

विज्ञान के इस युग में भी, गुरु को सबने माना,

दिन दयाल कहे गुरु साथी, गुरु को अपना मान,

जो गुरु को न जाने, है जीवन नरक समान,

गुरु के बिना क्या जीवन, गुरु तो देते है ज्ञान,

जो गुरु को न जाने, है जीवन नरक समान,

एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी की जयंती पर उनको नमन किया शिक्षक दिवस भारतीय संस्कृति में गुरु और शिष्य के रिश्तों को बहुत महत्व देता है यह दिन शिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत का भी सम्मान करता है। सभी छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर संस्थान की शिक्षिका नीलम, ज्योति, अंशु,  निरु एवं शिक्षक गौरव उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें