गुरुवार, 12 सितंबर 2024

गुरूकुल द स्कूल की टीचर मंजू नायाल ने एक बार फिर भारत का गौरव बढाया

 

मुकेश गुप्ता

कजाकिस्तान में चल रहे 5 वें वर्ल्ड नोमेड गेम्स में इंटरनेशनल टेक्नीकल ऑफिशियल के रूप में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं

 गाजियाबादःगुरूकुल द स्कूल की फिजिकल एजुकेशनल टीचर मंजू नायाल ने एक बार फिर से भारत का गौरव बढाया है। मंजू नायाल कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रहे 5 वें वर्ल्ड नोमेड गेम्स में इंटरनेशनल टेक्नीकल ऑफिशियल के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 5 वें वर्ल्ड नोमेड गेम्स 8 सितंबर से शुरू हुए हैं और 15 सितंबर तक चलेंगे। गेम्स में 92 देशों के 4000 एथलीट भाग ले रहे हैं।  5 वें वर्ल्ड नोमेड गेम्स विश्व के सबसे बडे खेल आयोजनों में शािमल है। मंजू नायाल ने इससे पूर्व रूस के याकुत्स्क शहर में भी 30 जून से 5 जुलाई तक हुए 8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया कुराश इंटरनेशनल गेम्स में भी इंटरनेशनल टेक्नीकल ऑफिशियल के रूप में लेकर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। 

8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया कुराश इंटरनेशनल गेम्स में गुरूकुल द स्कूल की दो कुराश खिलाड़ियों आनया सिंह व वनिका सिंह ने कांस्य पदक जीते थे। मंजू नायाल ने 5 वें वर्ल्ड नोमेड गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व का अवसर देने के लिए इंटरनेशनल कुराश असोसिएशन के टेक्नीकल डायरेक्टर रवि कपूर व महासचिव विक्रांत कुमार आभार व्यक्त किया। साथ ही स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स व प्रिंसिपल गौरव बेदी का भी धन्यवाद किया और कहा कि उनके सहयोग से ही वे इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें