गाजियाबाद । श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में 5 सितंबर' शिक्षक दिवस ' बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष दिन पर छात्राओं ने अपने अध्यापकों को सम्मानित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए ।
गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम को आरंभ किया गया ,छात्राओं द्वारा किए गए लोक नृत्य ने सभी को भाव विभोर कर दिया कक्षा 12वीं की छात्राओं ने अपने प्रिय शिक्षक का प्रतिरूप बनकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम शर्मा ने छात्राओं द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'शिक्षक छात्र के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं वह उन्हें पढ़ाते ही नहीं बल्कि एक अच्छा इंसान बनने की भी प्रेरणा देते हैं।' विद्यालय के मैनेजर अजय कुमार गोयल ने सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी तथा छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें