सोमवार, 9 सितंबर 2024

रोटरी क्लब गाजियाबाद मिड टाउन द्वारा आयोजित रक्तदान व कैंसर से सुरक्षा कैम्प में चिकित्सकों ने लोगों को जागरूक किया



गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा) : रविवार को रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन  रोटरी क्लब गाजियाबाद मिड टाउन के द्वारा फॉर्चून रेजिडेंसी राज नगर एक्सटेंशन में रोटेरियन राकेश अग्रवाल  की देखरेख में  सम्पन्न हुआ ।इसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच  जाने-माने डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई । जिसमें डॉक्टर  राधिका अग्रवाल (गाइनेकोलॉजिस्ट)  जीटीबी अस्पताल ,डॉक्टर परख गुलाटी (हार्ट स्पेशलिस्ट )राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल,डॉक्टर नवनीत कुमार वर्मा (इएनटी स्पेशलिस्ट ), डॉ. शिवांशु सिंघल (गस्ट्रोएंटीरोलोजेी),  यशोदा हॉस्पिटल ,डॉक्टर ( लेफ्टिनेंट कर्नल) अनुश्री वरतक यशोदा हॉस्पिटल,डॉक्टर( ब्रिगेडियर ) अरविंद  कुमार त्यागी (सर्जिकल ओनकोलॉजिस्ट ) यशोदा हॉस्पिटल, डा. अर्चना शर्मा (नेचरोपैथी थेरेपिस्ट,रेकी मास्टर हीलर व योग शिक्षिका)  व डा. रेनु तेवतिया ( नेचुरोपैथी थेरेपिस्ट व योग शिक्षिका) से बहुत  बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई ।

      क्लब अध्यक्ष उमेश चोपड़ा ने कहा कि हम सभी ने रक्तदान के माध्यम से लोगों का जीवन बचाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन  किया जिसमें आपके द्वारा दिया गया प्रत्येक रक्त की बूंद उन लोगों के लिए आशा की  किरण है जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है । उन्होने कहा यह एक ऐसा उपहार है जिसमें हमारा कुछ भी नहीं लगता परंतु इसका महत्व अनमोल है। उन्होने कहा कि आप रक्तदान करके केवल रक्त नहीं दे रहे हैं आप किसी और को एक सूर्योदय देखने का मौका भी दे रहे हैं । इस शििवर में  32 यूनिट रक्त दान किया गया। विदित हो  क्लब द्वारा गत 15 अगस्त को आयोजित  शिविर मे 144 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था। उमेश चोपड़ा ने बताया कि   पूरे वर्ष में रोटरी मिड टाउन  द्वारा 500 यूनिट रक्त इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें