गुरुवार, 26 सितंबर 2024

हनुमान मंगलमय परिवार के चयरमैन बने वीके अग्रवाल

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । स्विस होटल जीटी रोड पर हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बीके शर्मा हनुमान, पवन जिंदल, राम अवतार जिंदल, मुख्य ट्रस्टी की अध्यक्षता में शहर के राष्ट्रपति पदक पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी वी के अग्रवाल को हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टीयो ने कहा कि हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट कई वर्षों से धार्मिक आयोजनों के माध्यम से शहर में नई दिशा


तय कर रहा है। जैसे पात्र कन्याओं की शादियां हवन यज्ञ द्वारा सनातन धर्म की गतिविधियों द्वारा एक संदेश देने का प्रयास किया है आज सनातन धर्म अनेकानेक विधर्मियों  के द्वारा स्वास्थ्य की दृष्टि से खानपान में विशुद्धता का प्रचार प्रसार करना सनातन धर्म के पूज्य धर्माचार्य के खिलाफ षड्यंत्र रचना आदि हनुमान मंगलमय परिवार संकल्पित है ऐसे विधर्मियों को मुंहतोड़ जवाब देना हैं। 

इस अवसर पर श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के पीठाधीश्वर, जूना अखाड़े के प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी ने वी के अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि अब सनातन धर्म के अनुयाई जाग गया है।


 वीके अग्रवाल ने कहा कि हनुमान मंगलमय परिवार के तत्वाधान में समस्त भारतवर्ष के सनातनियों को एक  जुट करने के लिए प्रत्येक मंगलवार के दिन एक साथ हनुमान चालीसा /सुंदरकांड का आयोजन करके देश में एक मिसाल कायम करेंगे और सनातनियों को एक जूट करेंगे ना जात, न पात, केवल सनातन होगा हनुमान मंगलमय परिवार के मुख्य ट्रस्टी बी के शर्मा हनुमान, पवन जिंदल, राम अवतार जिंदल, ने ट्रस्ट का चयरमैन मनोनीत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से हर मंदिरों धर्मशाला पवित्र स्थान पर हनुमान चालीसा सुंदरकांड करने के लिए अधिकृत किया गया जाता है जिसका समय 7 बजे से प्रभु इच्छा तक यह आयोजन किए जाएंगे इस अवसर पर श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज, विनीत कुमार शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, राजीव शर्मा, आचार्य मनीष शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, को विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा  के ऐतिहासिक कार्यक्रम मे अध्यक्षता करने वाले राम अवतार जिंदल  द्वारा 108 विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के महानुभाव के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा द्वारा सभी का सम्मान किया गया इस अवसर पर पंडित आरसी शर्मा, कपिल पंडित, राजीव शर्मा, देवेंद्र हितकारी, डॉ देवेंद्र शर्मा, रवि शंकर शर्मा, गंगासागर ओझा मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें