मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का जन्मदिन स्नेह मिलन कार्यक्रम के रूप में पटेल नगर स्थित एक बैंकट हॉल में बहुत धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने मंदिर में भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर जिले एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। रात को 12 बजने पर भाजपा भाजपा कार्यकर्ताओं ने अचानक उनके आवास पर पहुंचकर आतिशबाजी के साथ बड़े उत्सव पूर्वक जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यकर्ताओं के जोश का सिलसिला रात की बधाई से आगे बढ़कर प्रातः से ही शुरू हो गया। उनके शालीमार गार्डन स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इसके उपरांत इसने मिलन कार्यक्रम में पहुंचकर वरिष्ठ भाजपा नेता का जन्म प्रतिनिधि एवं संगठन की सभी कार्यों सहित कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का मालाओं- पुष्प गुच्छ देकर , पगड़ी पहनाकर और मिठाइयां बांटकर जन्मदिन मनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें