मंगलवार, 3 सितंबर 2024

एस०डी०जी०आई० ग्लोबल यूनिवर्सिटी मे एक दिवसीय स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । एस०डी०जी०आई० ग्लोबल यूनिवर्सिटी मे एक दिवसीय स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, हापुड एवं स्कूल ऑफ ऐजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान के द्वारा स्मार्ट क्लासेस के उपकरणों का उपयोगार्थ हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे जनपद गाजियाबाद, हापुड, बुलन्दशहर व विभिन्न जिलों के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने स्मार्ट बोर्ड से संबंधित उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

 एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति (आई/सी) प्रो० (डॉ०) प्रसेंनजीत कुमार ने बताया कि छात्रों में रूची उत्पन्न करने के लिए कक्षाओं को अनुदेशात्मक सामग्री महत्वपूर्ण है । रजिस्ट्रार  पीयूष श्रीवास्तव, आई.जी. पुलिस (से०नि०) ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र मे हो रहे तकनीकी के आविष्कार शिक्षकों के लिए बहुत आवश्यक हैं। स्कूल ऑफ ऐजुकेशन के डायरेक्टर डॉ० अवधेश प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण मे प्रतिभाग कर रहे सभी शिक्षकों का स्वागत किया, इस अवसर पर डॉ० नेहा चौधरी, पूजा एवं सम्सत स्टाफ गण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें