मंगलवार, 3 सितंबर 2024

केसर तरंग एग्जीबिशन का आयोजन 6 सितंबर को होगाः बबीता गुटगुटिया

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबादः कविनगर के मिलन एम्बीयंस में शुक्रवार 6 सितंबर को केसर तरंग एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा। एग्जीबिशन में अनेक शहरों की महिलाएं अपने स्टॉल लगाएंगी। केसर तरंग एग्जीबिशन की आयोजक बबीता गुटगुटिया, चारू गुप्ता व रूचि गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर माह में नवरात्र, करवाचौथ व दीपावली पर्व है। इन पर्वो की खरीदारी करने के लिए महिलाआंें को इधर-धर जाना पडता है, जिसमें काफी समय लगता है। तीनों पर्वो के लिए वे एक ही स्थान से खरीदारी कर लें, इसी उददेश्य से केसर तरंग एग्जीबिशन का शुक्रवार 6 सितंबर को आयोजन किया जा रहा है। एग्जीबिशन में गाजियाबाद के अलावा नोएडा, गुरूग्राम, दिल्ली, बरेली आदि शहरों की महिलाएं डिजाइनर सूट, साडी, ज्वैलरी, डिजाइनर चूडियां, हस्त शिल्प, इलेक्ट्रॉनिक आइटम आदि के स्टॉल लगाएंगी। एग्जीबिशन में लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें