शनिवार, 28 सितंबर 2024

3 अकटूबर को रिलीज होगा "तुम आ गए तो चैन आ गया" निर्देशक -विजय भारती

 

गौरव गुप्ता

गाज़ियाबाद। शामली उत्तर प्रदेश के मनोज देवल सिंगिंग और एक्टिंग के छेत्र में अच्छा खासा नाम कमा रहे हैं। मनोज देवल अपना नया गाना "तुम आ गए तो चैन आ गया" जे एम म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले 3 अक्टूबर 2024 को यूट्यूब पर रिलीज़ कर रहे हैं। यह गाने का वीडियो के निर्देशन किया है विजय भारती ने और गाने में मुख्य भूमिका में मनोज देवल और रियांशु उज्वल नज़र आयेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें