गुरुवार, 26 सितंबर 2024

29 सितम्बर से आरम्भ होगा राजनगर का रामलीला महोत्सव

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। आगामी 29 सितम्बर से श्री रामलीला समिति राजनगर की ओर से रामलीला मैदान में श्री खाटू श्याम महोत्सव के साथ ही रामलीला महोत्सव  आरम्भ होगा। इस बार गत वर्षों की अपेक्षा भव्य आयोजन किया जा रहा है। राजनगर रामलीला मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रामलीला समिति के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने बताया कि 29 सितम्बर को श्री खाटू श्याम महोत्सव के साथ ही रामलीला महोत्सव आरम्भ हो जाएगा। 30 सितम्बर को श्री गणेश जी के  पूजन के पश्चात शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा राजनगर के विभिन्न सेक्टरों में होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंचेगी। रास्ते में जगह-जगह पर श्री गणेश का पूजन एवं स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात भव्य  डांडिया नाइट का आयोजन भी इस वर्ष किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि श्री गणेश एवं भगवान श्री राम के स्वागत  हेतु राजनगर में 21 स्वागत द्वार बनाये गए हैं। 1 अक्टूबर को नारद मोह, रावण वेदवती संवाद, मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार के प्रसंगों का मंचन होगा। 2 अक्टूबर को भगवान श्री राम एवं माता सीता का जन्म एवं उनकी बाल लीला के साथ ही विधिवत श्री राम लीला आरम्भ हो जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार पहली बार रावण दहन के अगले दिन सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र लीला नाटक का मंचन किया जाएगा, उसके अगले दिन भरत मिलाप, राजतिलक एवं आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा।

राजनगर रामलीला समिति के संरक्षक जितेन्द्र यादव (पूर्व विधायक) ने बताया कि  गत वर्षों की परम्परागत रामलीला मंचन की अपेक्षा इस बार भव्य हाईटेक रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसमें पीछे कथा  के अनुरूप स्क्रीन चलता रहेगा। महिला पात्रों की भूमिका महिलाएं ही निभाएंगी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 अक्टूबर को भगवान श्री राम की भव्य बारात निकाली जाएगी। यह राम बारात विभिन्न सेक्टरों से होती हुई सेक्टर 10 के चौराहे पर पहुंचेगी जहां राजा जनक बारात का स्वागत करेंगे तथा श्री राम एवं माता सीता की जयमाला की रस्म  निभाई जाएगी । इस वर्ष भी  रामलीला मेले में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। 14 अक्टूबर को भरत मिलाप, राजतिलक तथा आतिशबाजी के साथ मेले का समापन होगा।


मेला प्रबंधक एस एन अग्रवाल ने बताया कि 29 सितम्बर से आरम्भ हो रहे मेले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार मेले में स्टाल की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। बच्चों के आकर्षण के लिए तरह तरह के झूलों, ऊंट की सवारी आदि की व्यवस्था की गई है। खाने- पीने के लिए उच्च कोटि के स्टाल आ रहे हैं। छोले भटूरे, चाइनीज, बढ़िया चाय, कुल्फी आदि कई प्रकार की खाद्य सामग्री स्वच्छ वातावरण में मौजूद हैं। सबसे महत्वपूर्ण माता वैष्णोदेवी की गुफा रहेगी जिसमें भक्तगण माता वैष्णोदेवी के दर्शन कर सकेंगे।स मौके पर  समिति के महामंत्री  आर एन पाण्डेय वार्ता का संचालन किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता, मुख्य संयोजक  राकेश मिश्रा, स्थानीय पार्षद प्रवीन चौधरी,सुभाष शर्मा, के.पी .गुप्ता,  अमरीश त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, आर.के.शर्मा, मंत्री मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल एवं सौरभ गर्ग,  मोतीलाल गर्ग, मदन लाल हरित , दीपक मित्तल , सुन्दर लाल यादव, बी.के.अग्रवाल, डॉ आरके मित्तल , आलोक मित्तल, गोल्डी सहगल, ओमप्रकाश भोला, योगेश गोयल, श्रीमती  राजश्री सहित राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें