मंगलवार, 10 सितंबर 2024

127 वर्ष पुरानी एवं लोकप्रिय श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी ने भूमि पूजन के साथ रामलीला महोत्सव 2024 की भव्य तैयारी शुरू

 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । घंटाघर रामलीला मैदान में 127 वर्ष पुरानी एवं लोकप्रिय श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी ने भूमि पूजन के साथ रामलीला महोत्सव 2024 की भव्य तैयारी शुरू हो गई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अतुल गर्ग ने विधिवत भूमि पूजन किया साथ ही श्री राम जी धर्मार्थ फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्धाटन किया। इस अवसर पर सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि एक सौ 27 साल से अधिक पुरानी इस ऐतिहासिक रामलीला के भूमि पूजन में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं बचपन से इस रामलीला को देखते हुए बड़ा हुआ हूं। 

शहर की प्रथम नागरिक महापौर सुनीता दयाल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान बतौर अतिथि उपस्थित रही। पंडितों ने विधिवत रूप से मंत्रों का उच्चारण कर रामलीला मंच को राममय कर दिया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्रकुमार वीरो व कार्यवाहक महामंत्री दिनेश शर्मा बब्बै ने बताया कि 26 सितंबर को रावण का दूत नगर भ्रमण करेगा। उसके बाद 27 सितंबर को गणेश पूजन के बाद लीला प्रारम्भ होगी। फिजियोथेपी सेंटर को डॉक्टर बलराम देखेंगे।

  भूमि पूजन में मुख्य रूप से उस्ताद अशोक गोयल, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, सुशांत गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवओम बंसल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव मित्तल, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, लेखा परीक्षक आलोक गर्ग, राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, ज्ञान प्रकाश गोयल, विनय सिंघल, नंद किशोर शर्मा, राधवेंद्र शर्मा, सुबोध गुप्ता, राकेश स्वामी, सुभाष गुप्ता, राजेश बंसल, पवन गुप्ता, राकेश मित्तल, पार्षद राजीव शर्मा, प्रेम चंद गुप्ता, पार्षद नीरज गोयल, सतीश, प्रेम प्रकाश गर्ग, मोहित मित्तल, सुनील गर्ग, पार्षद अजीत निगम, सुरेंद्र महाशय, यशवर्धन सिल्वी, विजय मेंदी वाले, रमेश मंगल, मनमोहन मित्तल, विपिन मोहन गर्ग, भूषण यादव, विंनोद सैन, गिरीश कुमार, सौरभ जयसवाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें