रविवार, 11 अगस्त 2024

वीवीआईपी अकैडमी को हराकर ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने फाइनल में प्रवेश किया

 

मुकेश गुप्ता

 गाजियाबादःराजनगर एक्सटेंशन के पीसी क्रिकेट क्लब में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी का मुकाबला वीवीआईपी अकैडमी के साथ हुआ। सेमीफाइनल में  ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी को शानदार जीत मिली। टीम ने 116 रन की जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।  ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने सेमीफाइनल में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन बनाए। देवांश  ने शानदार 73 रन की पारी खेली। यजुर तेवतिया ने 37 व वर्चस्व ने 23 रन का योगदान दिया। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वीवीआईपी अकैडमी की शुरूआत ही खराब रही जिससे टीम संभल नहीं पाई और 28 ओवर में 78 रन पर ही आउट हो गई। शौर्य ने 26 रन का योगदान दिया। ट्राइडेंट क्रिकेट की ओर से यश ने 4 व प्रगुण 2 लिए। यश को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें