मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । एस.डी.जी.आई ग्लोबल यूनिवर्सिटी गाजियाबाद द्वारा संचालित श्रीमती रेखा देवी मेमोरियल अस्पताल में बुधवार को रोटरी वरदान ब्लड केंद्र की तरफ से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमती रेखा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर हरीश कपूर, एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (आई/सी) प्रो० (डॉ०) प्रसेंनजीत कुमार, रजिस्ट्रार पीयूष श्रीवास्तव, आई.जी. पुलिस (से०नि०) ने शिविर का शुभारंभ किया।
इस रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओं सहित अन्य युवाओं ने रक्तदान किया। डॉ० हरीश कपूर ने कहा कि रक्तदान सबसे बडा दान होता है। हम रक्तदान करके किसी का जीवन बचाते हैं। उन्होंने रक्तदानियों कि प्रशंसा करते हुए शिविर में अपने सहयोगी डॉ० एस. मलिक, डॉ० शिवानी और डॉ० अमन राणा और ब्लड बैंक के आयोजक वरदान ब्लड बैंक के इंचार्ज धीरज शर्मा और विक्रांत का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें