साहिबाबाद । क्रांति के नायकों को स्मरण करने, श्रद्धांजलि देने के लिए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, समारोह में शामिल समाजवादी चिन्तक शिक्षाविद राम दुलार यादव ने भारत छोडो आन्दोलन 1942 पर प्रकाश डाला, सभी साथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के सम्मान में जोरदार नारे लगाये, स्मरण करते हुए उनको नमन किया, तथा उनके विचार पर अनवरत चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने किया, सञ्चालन श्रमिक नेता अनिल मिश्र ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम को कैलाश चन्द्र, अवधेश कुमार मिश्र, चन्द्रबली मौर्य ने भी संबोधित किया, हुकुम सिंह, राजेन्द्र सिंह ने देश-प्रेम के गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा भारत की आजादी कठिन संघर्षों और कुर्बानियों से मिली, लेकिन आजादी के 76 वर्ष बाद भी हम शोषण और अनाचार मुक्त समाज नहीं बना पाये, भारत में गरीबी बढती जा रही है, 40% बच्चे कुपोषण के शिकार हैं, विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2024 में भारत 143 देशों में 126वें स्थान पर है, जबकि सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दे रही है, यहाँ समाज का कमजोर वर्ग शिक्षा और चिकित्सा से वंचित है, मंहगाई, बेरोजगारी, बेकारी के कारण वह आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति भी नहीं कर पा रहा है, झूठ और लूट का साम्राज्य है, हमारे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कभी सोचा नहीं होगा, हम यातनाए इसलिए नहीं झेले, अपने जीवन का बलिदान इसलिए नहीं दिया था कि यहाँ के आम आदमी का जीवन स्वाभिमान और सम्मान से जीना कठिन होग। हमें उन महापुरुषों के विचार को आत्मसात कर नीतियां बनानी चाहिए तथा नीयत भी ठीक होनी चाहिए, तभी हम देश और समाज के साथ न्याय कर पायेगें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे, राम दुलार यादव, कैलाश चन्द्र, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, राम प्यारे यादव, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, ब्रह्म प्रकाश, फूलचंद वर्मा, राजपाल यादव, ओम प्रकाश अरोड़ा, राजेन्द्र सिंह, डा0 देवकर्ण चौहान, विजय भाटी एडवोकेट, अवधेश मिश्र एडवोकेट, चन्द्रबली मौर्य, राजेन्द्र यादव, हुकुम सिंह, अवधेश यादव जिला सचिव सपा, अखिलेश शुक्ल, भूपेन्द्र शर्मा, नवल मौर्य, अमर बहादुर, भक्ति यादव, हरिकृष्ण, प्रेमचंद पटेल, अमृतलाल चौरसिया, हाजी मोहम्मद सलाम, राजीव गर्ग आदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें